दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। रुड़की बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बार व बेंच की सभी महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान भी किया गया।
रामनगर कोर्ट परिसर स्थित बार रूम में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एडीजे प्रथम रमा पांडेय, सिविल जज रितिका सेमवाल, एसीजेएम बुशरा कमाल, एएससीजे रिचा रावत,जेएम प्रथम शिवानी नाहर और नवनियुक्त एपीओ अलीशा, सुनैना और सदफ ने दीप जलाकर किया। अधिवक्ता सतो बर्मन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास के विषय में जानकारी दी। जया भट्टाचार्य ने महिला एकता पर बल देने की बात कही। एडवोकेट प्रभा ने महिला विकास के क्रम और भारतीय महिलाओं की विश्व पटल पर आज की स्तिथि पर प्रकाश डाला। नगमा मालिक ने सुंदर कविता व चिरंजना ने शायरी की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यवती वर्मा को सम्मानित किया गया। सफल आयोजन व महिला एकजुटता के लिए सभी महिला अधिवक्ताओं ने सीमा चौधरी को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष लिल्लू सिंह और संचालन एडवोकेट हिमानी बोहरा ने किया। कार्यक्रम में सत्तो बर्मन, सीमा चौधरी,जया भट्टाचार्य, सुशीला गुप्ता, नीलम,शिखा, दीपाली त्यागी, खुशी, सरिता, जैमिनी, परविंदर कौर, निशु, रीना, रितु,अंजू,शालू,श्रद्धा, महमूद, रीना राठौर,प्रतिभा, आसमां,नगमा मलिक, शिवानी शशि, शिवानी कालरा आदि उपस्थित रही।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies