News

मोबाईल में एप डाउनलोड करते हुए रहें सावधान::गंगोपाध्याय....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। केएल पॉलीटेक्निक में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की ओर से साइबर अपराध पर आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने फोन पर आने वाली एप से सावधान रहने के लिए प्रेरित किया।

बृहस्पतिवार को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की ओर से केएल पॉलीटेक्निक संस्था में एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के लगभग 120 छात्र-छात्राएं व स्टाफ ने प्रतिभाग किया। विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न मोबाइल एप जैसे टैरिफ पोर्टल, नेटवर्क कवरेज आदि एप से सावधान रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष प्रो डाॅ सुगाता गंगोपाध्याय रहे। उन्होंने कहा कि कभी भी अपने पासवर्ड, ओटीपी इत्यादि व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। फोन पर आने वाले मैसेज को देखकर उसमें दिए लिंक को तुरंत न खोले। प्रधानाचार्य इंजीनियर यतींद्र कुमार गोयल ने बताया कि आजकल जानकारी के अभाव में युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठगी में फंसकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। कहा कि हमेशा अपने फोन सहित अन्य खातों और पैसे ट्रांसफर करने वाली एप में पासवर्ड लगाकर रखे और बार-बार उन्हें बदलते रहे। साइबर ठगी का शिकार होते ही सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सहायता मांगे। इस मौके पर मयूर टोपनो, राजकुमार गौड़, विपिन जैन, कुलदीप त्यागी, डाॅ अरविंद कुमार, अजय कुमार, रामू सिंह, कुलदीप सिंह, कपिल त्यागी, संदीप कुमार, अनुज चैहान, सोनिया, अमिता चमोला, देवेन्द्र कुमार, मनोज सैनी, रमन पाल, मनोज कुमार, विकास गौतम, जितेन्द्र सैनी, डाॅ रामकेश चौहान आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies