News

लोकसभा चुनाव में मिलकर कार्य करेगी उत्तराखंड और यूपी पुलिस-बैठक में रोड मैप तैयार.....

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::



रुड़की। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के लिए यूपी और उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। मंगलौर सीओ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनपद सहारनपुर व मुज्जफरनगर के बार्डर के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। 



मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में आयोजित बैठक में जनपद हरिद्वार उत्तराखंड से सटे यूपी के सरहदी जनपद सहारनपुर व मुज्जफरनगर के सरहदी थानों पुरकाजी, गागलहेडी, देवबंद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियो व थानाध्यक्षो के साथ जनपद हरिद्वार के सर्किल मंगलौर व लक्सर के राजपत्रित अधिकारियों व सरहदी थानों मंगलौर, भगवानपुर, झबरेडा के थानाध्यक्षो के साथ बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत चर्चा कर रोडमैप तैयार किया गया।


 बैठक में सरहदी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, अवैध शस्त्रो का व्यापार व प्रयोग करने वाले असामाजिक व गुण्डा तत्वो, इनामी, वांछित व वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विस्तार से चर्चा की गई व महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु इण्टर स्टेट नाम से व्हटसअप ग्रुप तैयार किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता सीओ मंगलौर विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा की गई। बैठक में उत्तराखंड की ओर से सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी लक्सर, प्रभारी निरीक्षक मंगलौर अमरचंद शर्मा, प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर सूर्यभूषण नेगी, थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा, चौकी प्रभारी लखनौता, नारसन व मण्डावर उपस्थित रहे। वहीं यूपी के जनपद सहारनपुर से क्षेत्राधिकारी देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया,क्षेत्राधिकारी सदर रूचि गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक देवबंद,संजीत कुमार,थानाध्यक्ष गागलहेडी संदीप कुमार, चौकी प्रभारी काली नदी व जनपद मुज्जफरनगर से क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार,प्रभारी निरीक्षक पुरकाजी धर्मेन्द्र कुमार,व०उ०नि० थाना पुरकाजी इंतजार अहमद व चौकी प्रभारी शेरपुर मौजुद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies