News

पैशनेट क्रिकेट अकादमी ने जीता गोल्ड कप का क्वार्टर फाइनल-जमाल अहमद ने उमेश कुमार की ओर से कर दिया बड़ा वादा....

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::



रुड़की। वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी में चल रहे सुपर गोल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मैच पैशनेट क्रिकेट अकादमी और हरिद्वार पुलिस की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पैशनेट क्रिकेट अकादमी विजेता बनी।

हरिद्वार रोड स्थित स्पोर्ट अकादमी में आयोजित सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन युवा समाजसेवी जमाल अहमद ने किया। इस दौरान टूर्नामेंट संयोजकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि रुड़की में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैलेकिन खिलाड़ियों को यहां साधन उपलब्ध नहीं हो पाते और साधन के अभाव में उन्हें दूर जाकर अपना भविष्य संवारना पड़ता है। उन्होंने वादा किया कि जब खानपुर विधायक उमेश कुमार सांसद बनेंगे तो वह क्षेत्र में क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे। सोमवार को क्वार्टर फाइनल मैच पैशनेट क्रिकेट अकादमी और हरिद्वार पुलिस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हरिद्वार पुलिस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पैशनेट क्रिकेट अकादमी का स्कोर 20 ओवर में 197 रन बना। जिसमें मनीष गौड़ ने 91, आयुष चौहान 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार पुलिस की टीम 17 ओवर में 129 पर ऑल आउट हो गई।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies