News

जुएं में दोस्तों को हराया-दोस्तो ने छीन ली जिन्दगी-ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया 48 घंटे में खुलासा....

दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::



रुड़की। लक्सर में युवक की हत्या का खुलासा करते हुए 48 घंटों के भीतर हत्यारों के गिरेबां तक पुलिस के हाथ पहुंच गए। आरोपी मृतक से जुएं में हार गए थे और गुस्से में उसे मौत के घाट उतार दिया। गिरफ्तारी के डर से आरोपी शहर छोड़ कर भागने की फिराक में थे। 

बीते शुक्रवार को मखियाली खुर्द में हत्या संबंधी सूचना पर लक्सर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेते हुए घटना स्थल से साक्ष्य संकलित करते हुये शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई।


उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी सलीम पुत्र शफी निवासी ग्राम मखियाली खुर्द द्वारा नामजद अभियुक्तों गुलशेर, अहतसाम, राकिब व गुलजार के विरुद्ध उसके भतीजे सादाब के साथ लड़ाई झगड़ा कर उसकी हत्या कर देने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया।


घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलन कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर मैनुअली पतारसी सुरागरसी भी की गई।


गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु क्षेत्र में एक्टिव रहते हुए लगातार दबिश देकर घटना में शामिल 02 मुख्य आरोपियों को राकीब पुत्र यामीन और गुलशेर पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम मखियाली खुर्द को कुआँखेड़ा की तरफ आने वाले बायपास तिराहे के पास से दबोचने में सफलता हाथ लगी दोनों अभियुक्त शहर छोड़ कर भागने की फिराक में थे।


बिना पढ़े लिखे दोनों आरोपी खेती-बाड़ी का काम करते हैं अभियुक्त व मृतक ताश/जुआ खेलने के आदि थे और पांच अप्रैल को भी ये लोग एक साथ मिलकर जुआ खेल रहे थे, मृतक द्वारा जुए में अभियुक्तो से पैसे जीतने के बाद अपने घर जाने लगा, लेकिन दोनों आरोपी जुए में पैसे हारने के कारण आहत थे और मृतक से और जुआ खेलने की जिद करने लगे लेकिन मृतक के मना करने पर तीनों मे बहस हो गयी जहां मृतक द्वारा लगातार जुआ खेलने से मना करने पर नाराज आरोपियों द्वारा कमीज से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के पश्चात शव को वही निर्माणाधीन मकान के कमरे के कोने में बांस के डंडों के नीचे छिपा दिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कमीज, मृतक से लूटे गये पैसे व ताश की गड्डी भी बरामद की गई।


बेहद कम समय में वास्तविकता को सामने लाकर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने पर क्षेत्रीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा करते हुए उम्दा कार्यशैली को सराहा। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल, अभियुक्त राकीब की कमीज, ताश की गडडी और मृतक से लूटे गये 3200/- रुपये बरामद किए हैं। पुलिस टीम में सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान,वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला,उप निरीक्षक कर्मवीर सिह,कमल कांत रतुड़ी, हैड कांस्टेबल रियाज अली, रविन्द्र सिह चौहान सौदीश कुमार, टीकम सिह और चालक लाल सिंह शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies