दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की की टीम ने सयुक्त कारवाई करते हुए 40 पेटी अवैध देशी शराब साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को लेकर कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की टीम की सूचना पर धनौरी के बावन दर्रा शिव मंदिर के पास सिंचाई विभाग के खंडहर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से 40 पेटी अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का बरामद की है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम दलवीर निवासी ग्राम ब्रह्मपुर कोतवाली रुड़की बताया है।आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
टीम में इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, सीआईयू रुड़की टीम से एसआई रमेश सैनी,कपिल ,महिपाल, रविन्द्र खत्री,आबिद अली,राहुल शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies