दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नंदा कॉलोनी में कुत्तों को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर डाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि वादी आज़ाद सिंह चौधरी निवासी नंदा कॉलोनी ने तहरीर देकर बताया कि रात्रि क़रीब “9.30 बजे वह अपनी पत्नी व पड़ोसी नारायण सिंह नेगी के साथ कॉलोनी में घूम रहे थे। वहीं बुद्धि सिंह निवासी नंदा कॉलोनी रुड़की भी अपने कुत्ते को टहला रहा था। उसी समय एक स्ट्रीट डॉग उसके कुत्ते की ओर झपटा। बुद्धि सिंह ने उस कुत्ते को एक बहुत बड़े पत्थर् से मारा और वह पत्थर उनके भी लगने वाला था। इस पर उन्होंने बुद्धि सिंह को इस प्रकार लापरवाही से पत्थर मारने पर टोका तो बुद्धि सिंह को यह बात इतनी बुरी लगी की उसने अपने बेटे अनूप व कॉलोनी के बचन सिंह नेगी ऋषभ पुत्र बचन सिंह अजय भंडारी ,गुलशन आदि को वहाँ बुला लिया और इस सभी ने उक्त तीनों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा व महिला के साथ अभद्रता की। पुलिस द्वारा घटना की फ़ुटेज प्राप्त कर ली है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies