दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। रुड़की के रामपुर निवासी तीन युवकों का चयन यूपीएल में हुआ है। तीनों खिलाड़ियों को प्रदेश की अलग अलग टीमों ने खरीदा है। खिलाड़ियों के चयन पर क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया।
उत्तराखंड में आगामी 13 मई से उत्तराखंड प्रो लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें प्रतिभाग कर रही है प्रत्येक टीम में प्रदेश के आठ खिलाड़ी और बाकी खिलाड़ी अन्य प्रदेशों के शामिल होंगे। इस प्रीमियर लीग के लिए रुड़की के रामपुर के तीन खिलाड़ियों को खरीदा गया है जिसमें अंकित शर्मा को ऑल राउंडर के तौर पर हरिद्वार वॉरियर्स टीम में शामिल किया है और इन्हें 21 लाख में खरीदा गया है इसके साथ ही इस्तखार को चमोली चैलेंजर्स की टीम ने बॉलर के रूप में 21लाख में खरीदा हैं। वहीं ऑल राउंडर इसरार मलिक को बागेश्वर बुल्स ने पांच लाख रुपए में खरीदकर टीम में शामिल किया हैं तीनों खिलाड़ी आज तक प्रदेश के कई टूर्नामेंट में खेल चुके हैं और तीनों के कोच भी एक ही हैं। तीनों युवकों के चयन पर कोच इनाम मलिक ने बताया कि गांव के ही मैदान से क्रिकेट खेलने वाले उनके शिष्य आज प्रदेश और देश में नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म दे रहे हैं और पूर्ण विश्वास है कि इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वहीं खिलाड़ियों के चयन के बाद उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर फुरकान अब्बासी, रिजवान अहमद, इकराम अहमद, इस्लाम, शाहद, फरहान हम्माद, अजमल, सुहेल अब्बासी, एहसान अब्बासी, जुलफुकार, खालिद अहमद, फरमान अहमद, आफताब, आलम उर्फ़ भूरा आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies