दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। मुंबई इंडियंस टीम के बॉलर आकाश मधवाल की मां को उनके प्राथमिक कोच ने एकेडमी में सम्मानित किया। उनके जूनियर खिलाड़ियों ने कामना की कि जल्द ही वह भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते नजर आएं।
दिल्ली रोड स्थित वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में मुंबई इंडियंस टीम के बॉलर आकाश मधवाल की मां आशा मधवाल और उनके भाई आशीष मधवाल को आकाश के प्राथिमक कोच अवतार सिंह व अन्य लोगों ने शॉल एवं बुके देकर सम्मान किया। इसके साथ ही मधवाल के जूनियर खिलाड़ियों ने भी उनका सम्मान किया। कोच अवतार सिंह ने कहा कि आकाश ने रुड़की ही नही बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है और पूर्ण विश्वास है कि वह भविष्य में देश के लिए खेलते नजर आएंगे। इस अवसर पर अजय गोयल, कौशल गोयल, सुधांशु गोयल, शेफाली गोयल, गुरदीप चौधरी, इसदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies