News

श्री मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटर में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं का सम्मान....

दैनिक जागरण(योगराज पाल)



रुड़की। श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 कक्षा एवं कक्षा 12 में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाली छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।




विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के सदस्य जयचंद गोयल एवं अशोक कुमार गुप्ता एवं राजेश वर्मा तथा विद्यालय के शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष सुमन देवी उपस्थित रही। विद्यालय में बोर्ड परीक्षा 2024 में इंटर कला वर्ग में कुमारी अनम 89.4% प्रथम तथा कुमारी सालिहा 87.4 प्रतिशत द्वितीय, कुमारी रिया 87% प्रतिशत तृतीय अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष और प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल ने शील्ड देकर उनको सम्मानित किया गया। इसी क्रम में इंटर विज्ञान वर्ग में सृष्टि पाल ने 82.2 प्रतिशत एवं कुमारी अंशिका रावत ने 81.4 प्रतिशत तथा कुमारी सानिया ने 77.2 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल ने शील्ड देकर सम्मानित किया तथा इसी क्रम में इंटर वाणिज्य वर्ग में कुमारी उर्वशी 83.2 प्रथम एवं कुमारी सानिया 77.8% द्वितीय कुमारी अलीशा 74.8% तृतीय अंक प्राप्त कर विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य जयचंद गोयल जी ने शील्ड देकर सम्मानित किया इसी क्रम में हाई स्कूल परीक्षा 2024 में कुमारी राबिया 85.6% प्रथम कुमारी नाजिया 84.8% द्वितीय कुमारी कुमकुम 83.4 तृतीय आने पर अशोक कुमार गुप्ता शील्ड देकर पुरस्कृत किया। कुमारी कनक पाल 82.6% प्रथम कुमारी हिना 80% द्वितीय कुमारी शिबा 76.8% तृतीय अंक प्राप्त कर विद्यालय के जयचंद गोयल ने शील्ड देकर सम्मानित किया। विद्यालय की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में कुमारी अनम ने 89.4% सर्वोच्च अंक लाकर तथा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में कुमारी राबिया ने 85.6 प्रतिशत सर्वोच्च अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया और इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया विद्यालय में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा एवं इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 की छात्राओं को सर्वोच्च अंक लाने पर उनकी माताओं को उत्तराखंड सरकार द्वारा कमला नेहरू पुरस्कार के अंतर्गत 1000 रुपये के चैक अध्यक्ष एवं प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती भारती अग्रवाल एवं जयचंद गोयल एवं अशोक कुमार गुप्ता एवं राजेश वर्मा के द्वारा चैक प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों के अभिभावक और उनकी माताएं भी शामिल हुई। जिन्होंने बच्चों की उपलब्धि पर बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं साथ ही स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा भी की विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर सभी छात्राओं को बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया तथा उन्होंने इसी प्रकार छात्राओं को वर्ष भर कठिन परिश्रम कर भविष्य में अच्छे अंक लाने के लिए सजग रहने का आह्वान किया। वहीं अभिभावकों ने अपने बच्चों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies