News

लड़की के प्रेमी के पिता की हत्या करने के आरोप में तीन भाई गिरफ्तार-अन्य की तलाश जारी....

दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::


मंगलौर। नारसन में सहारनपुर निवासी बुजुर्ग की हत्या के तीन में कातिलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग में पड़े युवक का युवती को भगाना पिता की हत्या की वजह बना। युवक के नशे के शौक के चलते विपक्षियों को रिश्ता मंजूर नही था। 



मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर के समीप दो दिन पूर्व कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था। मृतक की पहचान पूर्ण सिंह निवासी नागल, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी। मामले में मृतक के पुत्र अंकित कुमार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर पर 03 नामजद सहित कुल 06 आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता के पिता पूरण की लाठी-डण्डो से मारपीट कर हत्या करने एवं मौसा के लडके मनजीत के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। 


घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की जल्द तलाश हेतु टीमें गठित करते हुए सीओ मंगलौर विवेक कुमार को प्रकरण के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई। 


हत्यारों की खोजबीन में जुटी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के तहत प्रकरण के विभिन्न पहलुओं का ध्यान रखकर नहर पटरी व आने जाने वाले रास्तों की निगरानी के लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। टीम के सदस्यों द्वारा मुखबिर की सूचना पर ने दबिश देकर मंगलौर पुराने नहर पुल के पास से कहीं जा रहे तीन हत्यारोपी दबोचे। 


पड़ताल के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक के बेटे गोपी का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक एवं अन्य परिजन रिश्ता लेकर युवती के घर गए लेकिन युवक की नशे की आदतों की जानकारी होने पर युवती पक्ष द्वारा रिश्ते से इन्कार कर दिया गया। इसी बीच लगातार प्रयास के बाद भी युवती पक्ष के लोगों द्वारा मिलने से मना करने एवं रिश्ता तय न होता देख दिनांक 04-05-2024 को मृतक का पुत्र गोपी उक्त युवती को लेकर कहीं चला गया।

युवती की तलाश में परिजन जब गोपी के घर पहुंचे तो ताला लगा मिला। मन में गुस्सा और बदले की भावना लेकर दोनों को तलाश रहे युवती के परिजनों को जब पता चला कि गोपी का पिता पूरण रिश्तेदारी में पुरकाजी जा रखा है तो ये लोग गाड़ी लेकर वहां पहुंचे और मृतक के साथ मार पिटाई की। उक्त मार पिटाई के कारण पुरण की मृत्यु हो गई।

पकड़े गए आरोपियों के नाम राजन पुत्र बिजेंद्र,हरिओम पुत्र बिजेंद्र और सतबीर उर्फ गुड्डू पुत्र तेजपाल (चचेरा भाई) समस्त निवासी ग्राम ताशीपुर कोतवाली मंगलौर बताए गए हैं।

पुलिस टीम में एसएचओ अमरचंद शर्मा,एसएसआई धर्मेंद्र राठी,एसआई रफत अली,जयवीर रावत, देवेंद्र तोमर, हैड कांस्टेबल गोपीचंद,कांस्टेबल राजेश,विनोद

पंकज और दीपक बाली शामिल रहे इसके साथ ही सीआईयू रुड़की टीम से एसआई रमेश सैनी और कांस्टेबल चमन शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies