News

बिजली कटौती से गुस्साए लोगों ने अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::



रुड़की। बीते रोज पूरे दिन की हुई विद्युत कटौती से गुस्साए लोगों ने बिजली घर पहुंचकर कर्मियों को खरी खोटी सुनाई इसके साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में इतनी लंबी कटौती की गई तो धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। 



सात मई दिन मंगलवार को आदर्श नगर,सोनालीपुरम ,खंजरपुर, सिविल लाइन में बिजली सुबह 11:00 से लेकर रात 11:00 बजे तक बिजली नहीं आई। जिससे वार्ड आदर्श नगर के पार्षद प्रतिनिधि व जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा अन्य क्षेत्रवासियों के साथ देर रात 11:00 बजे बिजली घर में जाकर अधिकारियों को सुनाया और बताया कि आज सुबह से ही बिजली नहीं आ रही है जिससे क्षेत्र वासियों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बिजली ना होने के कारण ट्यूबवेल भी नहीं चल पाए जिससे पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी। मौके पर एसडीओ आकाश व जेई हेमलताजी को बुलाया गया और उन्होंने आधा घंटे का समय लेकर कार्य करने की बात कही।

क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि आधे घंटे का समय देकर चेतावनी दी की अगर लाइट नहीं आती है तो बिजली घर में ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही आगे बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर पूर्व पार्षद सुबोध सैनी,सोनालीपुरम पार्षद रमेश जोशी , सुरेश शिवा, सुरेश शर्मा,जय भगवान त्यागी ,अजय त्यागी,विकास ,अनमोल शर्मा ,आशीष कश्यप, नीरज धीमान, राजकुमार कश्यप,अभिषेक नामदेव, मानू त्यागी, विकास त्यागी व् अमित शर्मा आदि आदर्श नगर वासी मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies