News

22-05-2024 20:26:12

दैनिक रुड़की की खबर के बाद कारवाई करने वाली एआरटीओ को व्यापार मंडल ने किया सम्मानित.....

19

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::



रुड़की। दैनिक रुड़की की खबर के बाद पुलिस के ऑपरेशन में सहयोग देकर दलालों को पकड़ने वाली एआरटीओ को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल पदाधिकारियों ने सम्मानित किया और आशा की कि भविष्य में इस प्रकार की कारवाई वह लगातार करती रहेंगी। 



रुड़की स्थित एआरटीओ कार्यालय के बाहर चारधाम पर जाने वाले टैक्सी संचालकों से ग्रीन कार्ड के नाम पर चार से पांच गुना रुपयों की वसूली की जा रही थी। कार्यालय के अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहे इस अवैध गोरखधंधे का खुलासा दैनिक रुड़की ने एक स्टिंग के माध्यम से किया जिसका नतीजा यह हुआ कि एसएसपी हरिद्वार ने सिविल लाइंस पुलिस की टीम भेजकर करवाई के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने रुड़की ARTO अल्वीन रोक्सी को साथ लेकर छापेमारी की और इस दौरान छह दलालों को गिरफ्तार किया था। इस कारवाई के साथ जहां दैनिक रुड़की की खबर पर पुलिस और आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने मोहर लगा दी थी तो वहीं दलालो में भी हड़कंप मचा हुआ था। अब इस कारवाई के बाद प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने एआरटीओ से मुलाक़ात कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर वार करते हुए दलालो के खिलाफ कारवाई की उसके लिए आभारी है साथ ही आशा भी की कि भविष्य में इस कार्यालय के आसपास ऐसा कोई कार्य नहीं होगा जिससे लोगों को नुकसान हो। महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व मे व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने उनका मोमेंटो दे कर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जौहर ने कहा की जीरो टॉलरेन्स की सरकार में इस प्रकार की कारवाई की आवश्यकता है। उन्होंने इस अवैध वसूली के धंधे के खुलासे पर दैनिक रुड़की का आभार जताया और भविष्य में इस प्रकार की सच्ची खबरें जनता तक पहुंचाने की बात कही। प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेंहदीरत्ता ने रुड़की मे लगने वाले जाम,हाईवे पर ओवरलोडिंग वाले वाहनों, तथा शहर मे बढ़ते ई रिक्शा आदि समस्याओ पर भी अधिकारी को अवगत कराया। प्रतिनिधि मण्डल मे हेमंत जुल्का, मोहित सोनी आदि भी मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies