दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। सर्वसमाज ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा शरबत पिलाया। इस मौके पर करीब दो हजार लोगों ने ठंडे पानी का शरबत पीकर गर्मी से राहत के कार्य की जमकर सराहा की। लोगों ने कहा कि मानवता को ध्यान में रखकर सभी लोगों को समाज के हित के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
रुड़की के बांदा रोड पर देवभूमि फ्लोर मिल के सौजन्य से ठंडे पानी के शरबत को लेकर शिविर लगाया गया। जहां आने जाने वाले राहगीरों को दोपहर बारह बजे के आसपास ठंडा शरबत पिलाया गया। इस दौरान करीब दो हजार लोगों ने गर्मी से राहत पाने के लिए शरबत पिया। देवभूमि फ्लोर मिल के मालिक मजाहिर और तैय्यब ने बताया कि इस वक्त तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका है। ऐसे में लोगों के शरीर में पानी की कमी न हो इसलिए ठंडे शरबत का वितरण किया गया। ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल पाए। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों और समाजिक संगठनों की ओर से भी किए जा रहे कार्यों से प्ररेण लेकर उन्होंने भी जनसेवा में हिस्सा लिया है। इस मौके पर दाऊद, अलकामा, अमित, संदीप, आसिफ, दानिश, अंकुल, अक्षय, निशांत, शाहरूख और प्रवीण आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies