रुड़की। रुड़की शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु ई रिक्शा के रूट निर्धारण हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा एक मीटिंग ली गई। इस मीटिंग में नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार एआरटीओ कुलवंत चौहान निरीक्षक यातायात जगदीश पंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की राम किशोर सकलानी तथा ई रिक्शा के यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। उक्त मीटिंग में गहन मंथन के बाद रुड़की शहर तथा देहात के7 रूटों पर ई-रिक्शा को प्रतिबंधित करते हुए लोगों की सहूलियत के अनुसार 16 रूट निर्धारित किए गए।
इन रूटों पर निर्धारित मात्रा में ही ई-रिक्शा चलाए जाएंगे ज्ञातव्य है की हरिद्वार शहर में रूटों का निर्धारण हो चुका है और जो लोग उसका पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है आज दिनांक 11 6 2024 को हरिद्वार में रूट का उल्लंघन करने वाले 161ई रिक्शा पर कार्रवाई की गई।
रूटों का विवरण निम्न है
01. रुडकी शहर के अन्तर्गत निम्न मार्गो पर ई रिक्शा का संचालन प्रतिबन्धित करने हेतु प्रस्ताव किया गया है।
नारसन से कोर कालेज
अब्दुल कलाम चौक विझौली से मंडावर
रुड़की नहर पटरी से बहादराबाद
धनौरी से भगवानपुर
मच्छी चौक से नगर निगम बाजार
एस०डी० कालेज से सोत चौकी बाजार क्षेत्र
शेरसिंह राणा चौक से दीनदयाल चौक
02 रुडकी क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था को सुचारु करने हेतु निम्न मागों पर ई रिक्शा संचालन हेतु सहमति व्यक्त की गई है
रुट नम्बर 01 (A) - रेलवे स्टेशन से टैंक चौक-बोट क्लब नगर निगम पुल मलकपुर चुंगी - रुडकी टाकीज रोडवेज बस अड्डा मिलीटी चौक टैंक चौक रेलवे स्टेशन तक
रुट नम्बर 01 (B) रेलवे स्टेशन टैंक चौक मिलीटी चौक रोडवेज बस अडडा-रुडकी टाकीज- मलकपुर चंगी नगर निगम पुल बोट क्लब टैंक चौक रेलवे स्टेशन तक
रुट नम्बर 02- एसडीएम चौक से विझौली (वाया मिलीटी चौक एम एच तिराहा दीपशिखा बैरियर
रुट नम्बर 03- मिल्ट्री चौक से सालियर (गणेशपुल-मालवीय चीक बीएसएमचौक रामनगर चौक-रामपुर चुगी-सालियर)
रुट नम्बर 04- मलकपुर चुंगी से कोर कालेज (वाया एटूजेड-शेरपुर माजरा शंकरपुरी-आर० आर० सिनेमा - बेल्डा-कोर कालेज)
रुट नम्बर 05- नगर निगम से कलियर (वाया सोलानी पार्क पुल-मेहवड पुल इमली खेडा कलियर)
रुट नम्बर 06 - एसडीएम चौक से नगला इमरती तक (वाया लालकुर्ती-ढंडेरा-नगला इमरती)
रुट नम्बर 07- रेलवे स्टेशन रुड़की से नेहरु स्टेडियम (वाया मालवीय चौक बीएसएम तिराहा गौशाला-चावमंडी - दुर्गा चौक - नेहरू स्टेडियम)
रुट नम्बर 08-डमडम चौक से गांव खटका (वाया खंजरपुर)
रुट नम्बर 09-कलियर से कोर कालेज मोड तक (वाया रहमतपुर - कलियर मोड नियर कोर कालेज )
रुट नम्बर 10- लंढौरा से मंगलौर (वाया जैनपुर झोडी-चन्दनपुर भगवानपुर-पीरपुरा-मंगलौर कस्बा)
रुट नम्बर 11- लक्सर से खानपुर
रुट नम्बर 12-झबरेडा तिराहा से झबरेडा तक
रुट नम्बर 13-रायसी चौक लक्सर से वालावाली
रुट नम्बर 14-भगवानपुर से चुडियाला
रुट नम्बर 15-भगवानपुर से सिकरोडा
रुट नम्बर 16- देववन्द तिराहे से लखनौता से पुहाना तक व वापस देववन्द तक
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies