दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। सफरपुर स्थित एक्सीलेंस एकेडमी में चल रहे प्रथम रुड़की चैलेंजर कप टूर्नामेंट में पांचवे मैच की विजेता पैशनेट एकेडमी रही।
रुड़की चैलेंजर कप टूर्नामेंट का पांचवा मैच ऑल राउंडर क्लब वर्सेस पैशनेट क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। ऑलराउंडर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया ऑलराउंडर क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 67 रनों का लक्ष्य पेसिनेट क्रिकेट अकादमी को दिया। जिसमें हनीश गौर मनीष गौर व मोहम्मद अनस ने एक एक विकेट अभय व हर्ष कुमार 3 3 विकेट लिए। पैशनेट क्रिकेट अकादमी ने 7 ओवर 4 बॉल पर 68 रन बनाकर में जीत लिया। आकाश प्रजापति राहुल सिंह ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच हर्ष कुमार को चुना गया जिन्हे अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनीष चौधरी,सरफराज अहमद, मोहम्मद सलमान,अर्जुन कसेरिया, सुजात मलिक आतीफ आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies