News

18-06-2024 10:18:00

31 जुलाई तक देवबंद रुड़की रेलवे लाईन पर दौड़ने लगेगी ट्रेन-लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा....

5

दैनिक रुड़की ब्यूरो::



रुड़की। देवबंद-रुड़की रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन 31 जुलाई तक शुरू हो जाएगा। रेलवे की टीम ने 90 प्रतिशत ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया है बाकी काम भी जल्द पूरा करने का दावा किया है। देवबंद और रुड़की के बीच 29 किलोमीटर की दूरी और दो स्टेशन झबरेड़ा और बन्हेड़ा खास पड़ेगा। 



सोमवार को दिल्ली रेल मंडल के अधिशासी अभियंता करमवीर यादव ने नई पटरियों से लदी 21 बोगी वाली ट्रेन को देवबंद स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर बन्हेड़ा स्टेशन के लिए रवाना किया। उनके साथ अधिशासी अभियंता एसपी अस्थाना, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रविंद्र कुमार और प्रोजेक्ट मैनेजर रामपाल सिंह भी मौजूद रहे। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रविंद्र कुमार ने बताया कि देवबंद से रुड़की तक पहले पुराना ट्रैक बिछाकर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया था, लेकिन अब निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसलिए पुराने ट्रैक को हटाकर नई रेल पटरियां डालकर ट्रैक बनाया जाएगा।



उन्होंने बताया कि देवबंद से रुड़की तक 29 किमी के बीच में बन्हेड़ा खास और झबरेड़ा दो स्टेशन बनाए गए हैं। 19 किमी तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया। शेष 10 किमी कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। क्योंकि 31 जुलाई तक इस नए ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन आरंभ करने का लक्ष्य रखा गया है। इतना ही नहीं बिजली के खंभे लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। देवबंद-रुड़की रूट पर ट्रेनों का संचालन आरंभ होने के बाद हरिद्वार व देहरादून जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। अब तक हरिद्वार व देहरादून जाने के लिए यात्रियों को सहारनपुर या फिर टपरी स्टेशन से होकर जाना पड़ता था। अब देवबंद से सीधे रुड़की होते हुए देहरादून व हरिद्वार आदि स्टेशनों की तरफ जा सकेंगे। इससे उनके समय व किराया भी बचेगा। वहीं देवबंद क्षेत्र के लोगों को भी इसका काफी लाभ मिलेगा।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies