दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। इंडिया व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल जीतने वाली उत्तराखंड की टीम को खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा सम्मानित किया। उन्होंने टीम के साथ नोएडा के एक होटल में समय बिताया और उनकी हौंसला अफजाई की।
दिल्ली के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में इंडिया व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच बीते रोज उत्तराखंड और मुंबई के बीच खेला गया। फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड की टीम ने कप्तान मनोज परमार की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को हराकर ट्रॉफी उत्तराखण्ड के नाम कर डाली। विजेता उत्तराखंड की टीम को नोएडा के एक शानदार होटल में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भोजन पर आमंत्रित करके उनके साथ समय बिताया और नगद राशि से सम्मानित किया। उत्तराखंड की टीम में धनवीर सिंह , सुबोध कुमार, हरेंद्र,विकास लांबा, मन्नू सिंह, कमल जाड़े, मोहित खटाना,आलोक तिवारी, आकाश पटेल, जमसीर, पीलाबाबू, श्रीलाल , काशीनाथ काले, कोच विपिन लांबा शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies