दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। उत्तराखंड टेनिस बाॅल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस बाॅल क्रिकेट चैम्पियनशिप आज नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई। उत्तराखंड अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार मुख्य अतिथि और अरविंद कश्यप अध्यक्ष नगर व्यापार मंडल विशिष्ट अतिथि के रूप में में शामिल हुए। चैम्पियनशिप में त्रिपुरा, , पांडिचेरी, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, विदर्भ, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, यूपी सहित देश की 30 टीमें पुरुष वर्ग और 12 टीमें महिला वर्ग में खेल रही हैं। उद्घाटन के अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि मुकेश कुमार ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेल जीवन को अनुशासित बनाने का बेहतरीन माध्यम है। खेलों से हम आपसी सामंजस्य और सामाजिकता की भावना की प्रेरणा लेते हैं।
उत्तराखंड टेनिस बाॅल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और देश के विभिन्न प्रांतों से आये खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अमजद उस्मानी, कमल चावला, सोनू बांडुगर, खुर्रम उस्मानी, शकील अहमद, शिमांत बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
आज पुरुष वर्ग के खेले गए मैचों में उत्तराखण्ड ने जीत के साथ आग़ाज़ किया। पूल बी के मैच में उत्तराखण्ड ने तमिलनाडु को 6 विकेट से पराजित किया । अन्य मैचों में पूल ए में महाराष्ट्र ने त्रिपुरा को 7 विकेट से हराया | संघर्ष पूर्ण मैच में पांडीचेरी ने दिल्ली को 3 रन से हराकर जीत दर्ज की । राजस्थान ने विदर्भ को 24 रनों से हराकर आसान जीत दर्ज की। वेस्टर्न यूपी ने आल इंडिया इंडस्ट्री बोर्ड को सात विकेट से हराया। यूपी ने आल इंडिया इंडस्ट्री बोर्ड की टीम को 41 रनों से हराया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies