दैनिक रुड़की ब्यूरो...
लंढौरा। लंढौरा में एक समाज के लोगों ने पूर्व विधायक पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है।
जमीअतुल कस्सार के प्रदेश अध्यक्ष नसीम रहमान के नेतृत्व में कस्सार समाज के लोगों ने एकत्र होकर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ नारे लगाए और धोबी समाज की ज़मीन को अवैध रूप से कब्ज़ाने का प्रयास का आरोप लगाया। नसीम रहमान ने बताया कि लंढौरा में मंगलौर मार्ग पर खसरा नंबर 400 में पक्का धोबी घाट बना हुआ है। वहीं पर धोबी समाज के लोगों को 1971 में प्रधान द्वारा आवासीय पट्टे दिए गए थे मकान भी बने हुए हैं। मकान के दोनों तरफ जमीन खाली पड़ी है। जिस पर पूर्व विधायक अपनी दबंगता के चलते अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के लोगों ने वहां अपने पशु बंधवा दिया। जिसे समाज के लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने हटा दिया। आरोप लगाया कि देर रात पूर्व विधायक ने अपने लोगों के साथ वहां पहुंचकर फायरिंग भी की। उन्होंने कहा कि पूरा समाज इस लडाई को एकजुट होकर लड़ने का काम करेगा। वहीं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने बताया कि वह भूमि हमारी है। इस मौके पर अनीस कसार, प्रधान हाजी बसीर, राजेंद्र गोस्वामी, जुल्लू, मोनी गोस्वामी, असगर कसार, राशिद कसार, इशरत जहां फरीदा रहमान, रावनव बहार, प्रधान रईस कुन्हारी, साजिद अली कसार,आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies