News

10-07-2024 16:24:29

स्वस्थ जीवन जीने के लिए पौधारोपण जरुरी : डॉ. सुधीर


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। भारत विकास परिषद समर्पण  के62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद समर्पण द्वारा डीएवी इंटर कालेज में पौधारोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में सैकड़ो पौधे लगाए गए। इस अवसर फलदार ओर छायादार पौधे रोपे गए।


इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष डॉ. सुधीर चौधरी ने कहा कि आज बढ़ते प्रदूषण के कारण कार्बन-डाई-ऑक्साइड गैस चारों ओर अत्यधिक बढ़ती जा रही है। जिसके कारण अनेकों घातक बीमारियां होती जा रही है। जिससे बचने का एक मात्र उपाय अधिक पौधारोपण किया जाय। युवा स्वस्थ रहेगा तो देश स्वस्थ रहेगा। इसलिए डीएवी इंटर कालेज को पौधरोपण के लिए चयन किया गया ताकि पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा की जा सके। इस मौके पर आम, लीची, जामुन, आंवला, कनेर, अमलतास एवं विभिन्न प्रजातियों के 100पेड़ लगाए गए। ‌प्रधानाचार्य मनोज कुमार सैनी ने कहा कि शाखा द्वारा पौधारोपण हेतु इस विद्यालय का चयन करना हमारा सौभाग्य है। जिसके लिए पेड़ों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए मैं शाखा का धन्यवाद करता हूं। डॉ. अजय भार्गव के द्वारा एक कैंसर रोगी को इलाज के लिए 37000/रु का सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चे, प्रवक्ता गौरी शंकर गुप्ता, शिक्षक, कर्मचारी एवं शाखा सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष राजीव गोयल, उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, पंकज गुप्ता, सचिव डॉ. सुवीर सिंह, कोषाध्यक्ष आरडी सिंह, डॉ मधुराका सक्सेना, डॉ. मधुलिका, डॉ. प्रदीप रस्तोगी, डॉ. राजेन्द्र पाल, हर्ष प्रकाश काला, एससी जैन, रानी जैन, उडयन गुप्ता, वेणु मोहन, वन्दना मोहन, डॉ. संगिता गर्ग, विनीत कुमार, आदि शाखा सदस्य उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies