दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। श्री श्याम मित्र मंडल रजि. रुड़की शहर द्वारा हर महीने शुक्ल पक्ष की द्वादशी को होने वाला 32वां श्री खाटू श्याम संकीर्तन और सावन मास के आगमन पर श्री श्याम झूलन महोत्सव दुर्गा चौक मंदिर नेहरू स्टेडियम पर बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। जिसमें मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल,मुख्य संरक्षक ,महामंत्री अंकुर गोयल सचिन मित्तल,वरिष्ठ उपाध्याय पंकज गुप्ता, अरविंद कश्यप व्यापार मंडल अध्यक्ष, चिरब जैन फोनिक्स कॉलेज अमित सिंघल पंकज सिंघल, सचिन शर्मा सुमित सैनी, नितिन गोयल, रितेश जौहरी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जोत प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में आलौकिक बाबा का भव्य दरबार और कोलकाता के फूलों के द्वारा हरिद्वार से शुभम चौधरी द्वारा लाई गई बाबा की सुंदर छवि का अलौकिक सिंगार किया गया।
झूलते हुए श्याम बाबा आकर्षण का केंद्र बने और शाही छप्पन महाप्रसाद के भोग साथ-साथ प्रेमियों द्वारा घरों से बनाकर लाए गए चूरमा और माखन मिश्री के व्यंजनों के द्वारा बाबा को भोग लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भजन सम्राट सोनू सांवरिया सोनीपत,दिनेश बजरंगी रुड़की के द्वारा बाबा के सुंदर भजनों का गुणगान किया गया और विकास भैया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा अपने मधुर संगीत समीर साउंड ने सभी का मन मोह लिया सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया।
संस्था के द्वारा कार्यक्रम में अर्जी लगाने वालों ने भी लाइन लगाकर श्याम बाबा के श्री चरणों में अपनी अर्जी लगाई लोगो को रोते हुए देखा गया और पावन ज्योति में आहुति प्रदान करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही। कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल, पुनीत शर्मा,शुभम गोयल, एडवोकेट नितिन गोयल,दिनेश तायल,विनोद सैनी,योगेश गोयल,
अशोक अग्रवाल, रोशन लाल, अनिल गोयल,सार्थक गोयल, पंकज सिंघल,टोनी गंगा भगत, सचिन बंसल, राजीव पाहुजा, सोनल कश्यप,प्रेम शर्मा, वंश वर्मा, संजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनीष कुमार,सचिन शर्मा,पंकज सिंघल,मयंक गोयल, सोनू गोयल,अनिल मित्तल, प्रेम कुमार शर्मा, वैभव गुप्ता,वंश वर्मा, संदीप अग्रवाल,संजय अग्रवाल,योगेंद्र गुप्ता,अमर कश्यप,समर कश्यप,सचिन बंसल,आकाश अग्रवाल,ललित यादव, सोनू वर्मा,अमर कश्यप, राजेश गोयल,उमेश गुप्ता, महिला संयोजीका आंचल सिंघल,उमा अग्रवाल,रीता गुप्ता,नीता गोयल, पारुल गोयल, कुसुम अग्रवाल,
राखी सिंघल, पारुल गोयल, प्रिया गुप्ता,राधा शर्मा, आंचल गोयल, राधा शर्मा,मीनाक्षी शर्मा, दीपिका गुप्ता,ज्योति गुप्ता,ममता,मीनाक्षी, गोयल तमन्ना कश्यप, शिवानी कश्यप, सोनम कश्यप,भारती अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, मन्नत लथुरा, सुमन सैनी, सोनीका, प्रिया खंडेलवाल,शालिनी गुप्ता,श्वेता गर्ग और अन्य श्याम प्रेमी मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies