दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। 13 राष्ट्रीय जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रुड़की निवासी भारती अग्रवाल ने अपने नाम दो पदक किए हैं। पदक जीतकर वापस लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
बैंगलौर में राष्ट्रीय पैर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड की ओर से रुड़की की भारती अग्रवाल ने अंडर 19 आयु वर्ग में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शॉट पुट में गोल्ड और डिस्कस थ्रो में सिल्वर पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड राज्य और नगर में खुशी की लहर रही। उनके वापस आने पर रुड़की रेलवे स्टेशन पर नगर के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और स्टेशन से उनके आवास तक एक स्वागत जुलूस निकाला। भारती अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में वह और अच्छे से प्रयास करेंगी और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश और प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक लाने का प्रयास करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने माता पिता पारुल अग्रवाल और प्रवीण अग्रवाल को इस उपलब्धि का श्रेय दिया। हरिद्वार पैरालंपिक संगठन ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,संदीप चौधरी,रविंद्र, योगेश, कोच प्रेम कुमार, विपिन,साकिर अली, कुलदीप सिंह,आदर्श डबराल, अमित शर्मा आदि मोज़ूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies