News

22-07-2024 17:26:01

नाला बनाए जाने की मांग लेकर इब्राहिमपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

8


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। इब्राहिमपुर मसाई के ग्रामीणों ने रास्ते में जल भराव की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया ग्रामीण ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि व नाला नहीं बनवा रहे हैं जिस कारण हमारे घरों में पानी भर गया है जिससे हमारा अनाज खराब हो गया है हमारे मवेशियों को भारी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि चकबंदी विभाग ने दो बार नाले की भूमि पास कर दी है लेकिन ग्राम प्रधान और कुछ ग्रामीणों की मिली भगत से नाले का निर्माण नही हो रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि शासन प्रशासन भी हमारी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान नाले को दूसरी और से बनवाना चाहते हैं। ग्रामीण का कहना है कि दूसरी तरफ सड़क की अधिक ऊंचाई होने के कारण वहां से पानी नहीं निकाला जा सकता। वहीं ग्राम प्रधान आचार्य घनश्याम का कहना कि मैं इस समस्या का समाधान चाहता हूं और इस समस्या को लेकर शासन प्रशासन व चकबंदी अधिकारियों से कई बार वार्ता हुई है। लेकिन जिस जगह से ग्रामीण नाला बनाए जाने के मांग कर रहे हैं वह गांव के ही एक समाज के लोगों की जमीन है। जिस पर वह नाला  निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में रजनीश सैनी, मोहित सैनी, लोकेश सैनी, निगम सैनी, कंवरपाल सैनी, बेबी सैनी, जयचंद सैनी, मेहर सिंह, तेजपाल सैनी, सुभाष सैनी, तेलूराम सैनी, संधो सैनी, सतपाल सैनी, पवन सैनी, राकेश सैनी, मांगेराम, राजकुमार सैनी, शुभम सैनी, उदित सैनी, पंकज सैनी, विमल सैनी, सोनी, नाथीराम, नीता देवी, कमला, सुषमा, मंजू, करेशनी, बाला, सुनीता, महेंद्र सिंह, वेदपाल, अरविंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies