News

26-07-2024 16:40:52

क्षतिग्रस्त मकानों के मामले में दोषी अधिकारियों पर हो कारवाई-क्षेत्रवासियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन....

3

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::



रुड़की। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड  13 साउथ सिविल लाईन मोहनपुरा मौहम्मदपुर में पेयजल निगम की लापरवाही से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के संबंध में क्षेत्रवासियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। मामले में संबंधित अधिकारियों पर कारवाई की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई। 



वार्ड नंबर बारह के पार्षद सचिन चौधरी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे लोगों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि मोहनपुरा मौहम्मदपुर वर्ल्ड बैंक योजना के तहत पेयजल निगम द्वारा पानी की पाईप लाईन डाली गयी है। जिसमें ठेकेदार व जेई व एई के घोर लापरवाही बरतते हुये कार्य किया गया है उक्त कार्य में घनी आबादी के बीच में टी पाईन्ट पर कपड़ा और कट्टा लगाकर बन्द किया हुआ है। जिससे पिछले 6 माह में भारी पानी की निकासी होते रहने से कई मकानो में दरारें आ गई और   भवनों को भारी क्षति पहुंची है। वार्ड वासियों के अनुसार शिकायत के बाद मौके पर आए एई व ठेकेदार आदि ने कार्य में की गयी लापरवाही को स्वीकारा था तथा समस्या का समाधान एवं नुकसान की भरपायी करने का आश्वास दिया था परन्तु कई दिन गुजरने के पश्चात भी आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी है। उपरोक्त प्रकरण से मोहल्लेवासियों में भारी रोष है। पार्षद सचिन चौधरी ने कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मांग की गई है कि उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुये उपरोक्त पेयजल निगम के ठेकेदार/एई, जेई आदि सहित दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के आदेश पारित करने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में कादिर, समद, शानो,तौकीर, शहनीर,गुलजार आदि शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies