दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। रुड़की ब्लॉक के भारापुर के समीप भौरी डेरा में एक मकान गिरने दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं हादसे में सात लोग घायल हुए हैं जिसमें से पांच की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार भारापुर के भोरी डेरा गांव में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है आज देर शाम बारिश के दौरान जब वह अपने परिवार के साथ घर में था तो घर के बरामदे का लिंटर और दीवार भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के बाद चीख पुकार मची और लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। बचाव कार्य शुरू हुआ सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी गई। हादसे के समय घर में कुल नौ लोग थे जिसमें से आठ और दस वर्ष के दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोगों को गंभीर अवस्था में मलवे से बाहर निकाला गया। इसके साथ ही दो लोगों को हल्की चोटें आई। गंभीर घायलों को पास के निजी अस्पताल और हायर सेंटर ले जाया गया। वहीं मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे है फिलहाल घटना को लेकर लोग सकते में हैं।
इस हादसे में दस वर्षीय आसमा और आठ वर्षीय नगमा की मौत हो गई। वहीं मोहब्बत पुत्र अहमद, वर्षीय तहबानो पत्नी मोहब्बत, मानो पत्नी इलताफ, ताहिर, दानिश, मंतसा,सरफराज, फहरा और इमराना घायल हुए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी ने बच्चों की मौत की पुष्टि की है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies