दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। रुड़की रोडवेज परिसर में करंट आने के कारण एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मौर्च्युरी में भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार देर शाम आई बारिश के दौरान रोडवेज परिसर के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड में खड़े एक महिला और पुरुष करंट लगने से झुलस गए। लोगों ने किसी प्रकार उन्हे बचाने का प्रयास किया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी जिसकी शिनाख्त सरोज निवासी विजय पार्क देहरादून के रूप में हुई। वही एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में पुलिस अस्पताल की ओर लेकर दौड़ी लेकिन उक्त व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि दोनों शवों को अस्पताल भिजवाया गया है। महिला की शिनाख्त हो गई है पुरुष की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies