दैनिक रुड़की (नसीम रहमान):::
लंढौरा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ड्रीम ओलंपिक स्पोर्टस एकेडमी की ओर से एकेडमी में झण्डा रोहन किया गया एकेडमी के सचिव गुलशन अली ने बालक बालिकाओं को मोटिवेट करने के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी।
जिसमें 100मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में आकाश चौहान प्रथम, शॉट पुट में देव चौधरी, प्रथम, 800मीटर की दौड़ में मो0 अब्दाल प्रथम, और 200मीटर की दौड़ में आयशा रहमान प्रथम रही, दूसरे स्थान तनु कुमारी, तीसरे स्थान पर माहि रही। आपको बतादे रुड़की क्षेतर में ड्रीम ओलंपिक स्पोर्टस एकेडमी ने जिला हरिद्वार में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता रविंदर पनियाला ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसएस तोमर, पंकज पंवार, बंटू राणा आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies