News

19-08-2024 14:03:08

16 लाख रुपए में बिहार से बुलवाया गया पेपर सॉल्वर-एसटीएफ ने हरिद्वार में साथी सहित दबोचा.....

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। असिस्टेंट टीचर/एलटी पेपर सॉल्व करने बिहार से बुलाए गए युवक समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकारी नौकरियों में फर्जी तरीके से भर्ती करवाते थे और पहले भी जेल जा चुके हैं। 



एस.टी.एफ. उत्तराखण्ड को सर्विलांस व मुखबीरों के जरिए ज्ञात हुआ कि सरकारी नौकरियों में फर्जी तरिके से भर्ती करवाने के मामले में पहले भी जेल जा चुका उधम सिंह अपने बिहार निवासी परिचित अनुपम कुमार से पेपर साल्व करवाता है और 18 अगस्त को उत्तराखण्ड में होने जा रही असिस्टेंट टीचर/एलटी की परीक्षा में एसवीएम इण्टर कॉलेज हरिद्वार में पेपर देने आयेगा। 

सूचना पर एसटीएफ उत्तराखण्ड देहरादून व थाना कोतवाली नगर हरिद्वार की संयुक्त टीम ने सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द मुखबीरों का जाल बिछाकर सटीक सूचना पर कारपेंटर की दुकान के पास से 02 संदिग्ध को दबोचा। 

संदिग्ध से नाम पता एवं परीक्षा केन्द्र के बाहर खडे होने का कारण पूछने पर तस्दीक हुआ कि उक्त दोनों संदिग्ध क्रमशः उधम सिंह व अनुपम कुमार थे। पूछताछ में ये भी पता चला कि कथित सॉल्वर को परीक्षा केन्द्र में जाकर अन्य परीक्षार्थी के बदले पेपर देना था जिसके लिए पेपर देने के बाद 04 लाख रुपए व चयन होने के उपरान्त 12 लाख रुपए (कुल 16 लाख रू0) लेने का सौदा तय हुआ था। 


दोनो आरोपियों के मोबाईल फोन चैक करने पर अलग अलग केन्द्रीय व राज्यीय परीक्षाओं के सम्बन्ध में परीक्षा कराने व सेन्टर नियोजित करने इत्यादि के सम्बन्ध में काफी चैटिंग प्राप्त हुई। आरोपी उधम सिंह द्वारा अपने मोबाईल से परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र व आधार कार्ड भी शेयर किया गया है। बरामद साक्ष्यों के आधार पर उक्त दोनो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों आरोपी पूर्व में भी फर्जी तरीके से भर्ती कराने के संबंध में थाना ब्रह्मपुरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश से 2023 में जेल गए थे जो अभी फरवरी 2024 में जमानत में छूट कर बाहर आए हैं। आरोपियों के पास से एक प्रतिरूपित प्रवेश पत्र और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस टीम एसटीएफ में निरीक्षक अबुल कलाम,निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट,उप निरीक्षक विपिन बहुगुणा,यादविन्दर सिंह बाजवा, विद्यादत्त जाशी,अपर उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार भारती, संजय मेहरोत्रा, हैड कांस्टेबल देवेन्द्र ममगांई, संजय कुमार, महेन्द्र नेगी,कांस्टेबल नितिन कुमार और मोहन असवाल शामिल रहे इसके साथ ही पुलिस टीम कोतवाली नगर हरिद्वार से उप निरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट और मुकेश उनियाल शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies