दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से द्वितीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ो लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कार्यक्रम में सीओ रुड़की ने लोगों को नशे के विरोध में जागरूक किया।
आदर्शनगर स्थित वेंकट हॉल में बुधवार को आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, विशिष्ट अतिथि डॉ. विनय गुप्ता और कार्यक्रम संयोजक चेरब जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि नरेंद्र पंत ने कहा लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा और नशे से दूर जाना होगा। इसके साथ ही लोगों से अपील की कि जो लोग नशे के आदि है उन्हें उसके विरोध में जागरूक करें अगर पुलिस की जरूरत हो तो बताएं उनके द्वारा काउंसलिंग की जाएगी और नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती करवाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. विनय गुप्ता ने कहा आज की भाग़दौड़ में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है आज एक तिहाई लोग ब्लडप्रेशर की बीमारी से ग्रसित हैं तो शुगर के मरीजों की संख्या भी करोड़ो में हैं ऐसे में अपने स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन चालीस मिनट व्यायाम अवश्य करें। ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश पंत ने भी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया उन्होंने कहा कि नियमों को न मानना भी अपराध हैं। कार्यक्रम संयोजक चैरब जैन ने कहा कि लोगों पूरे नगर के हर वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमें यह द्वितीय शिविर है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है और किसी बीमारी से बचे इसके लिए भी सचेत करना है उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ,फिजिशियन आदि चिकित्सक मौजूद रहे। इस शिविर में सैकड़ो लोगों ने अपनी जांच करवाई। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप,संजय जैन, विनोद शर्मा, प्रदीप गोयल, बीपी गोयल, टोनी गंगा भक्त, शुभम सैनी, सुनीता गोस्वामी, दीपक पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies