दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। ॐ श्री हर हर महादेव सेवा मंडल द्वारा श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। दो दिवसीय इस महोत्सव में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम ग्यारह प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार दिया जाएगा।
रुड़की अंबर तलाब स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री और कार्यक्रम संयोजक कमल चावला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश महोत्सव का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया है। सात सितम्बर से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत सुबह पूजन और मूर्ति स्थापना के साथ होगी। शाम को डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों बच्चे प्रतिभाग करेंगे और उन्हें सिर्फ देशभक्ति और धार्मिक गीतों पर प्रस्तुति देने की ही अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम ग्यारह बच्चों को नकद पुरुस्कार ग्यारह हजार से ग्यारह सौ रुपए तक उनके स्थान के अनुसार दिया जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि श्री गणेश महोत्सव के साथ बच्चो को धर्म और देशभक्ति की ओर अग्रसर करने का प्रयास प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि सात सितंबर को मूर्ति स्थापना और दस सितंबर की शाम को भंडारे के बाद मूर्ति विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies