दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। विशंभर सहाय लॉ इंस्टीट्यूट रुड़की संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट में एलएलबी पाठ्यक्रम नव आगंतुक विद्यार्थियों के लिए एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अनिल कुमार (विधि विशेषज्ञ) रहे। अपने व्याख्यान में डॉक्टर अनिल कुमार ने विद्यार्थियों के साथ कानून से संबंधित मुख्य जानकारियां साझा की अपने व्याख्यान में उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा से बचने के लिए कानूनी सुझाव छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंसा की रिपोर्ट हिंसा से बचने के लिए कार्रवाई एवं हिंसा से कैसे सुरक्षित रहें यह समझाया।
प्रोग्राम का शुभारंभ संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि आज के युग में लॉ पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के साथ-साथ आम जनमानस को भी कानून संबंधी जानकारी होना बेहद आवश्यक है। आज के समय में जो कानून का पालन करता है वही हिंसा और दूसरे दुष्प्रभावों से सुरक्षित रह पाता है।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि आज के इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कानून संबंधित जानकारी के प्रति जागरूक करना था ऐसे व्याख्यानों से छात्रों को किताबि ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान की भी प्राप्ति होती है जो उनके जीवन यापन में बेहद उपयोगी साबित होते हैं। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि लॉ पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष में आयोजित इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य समाज में हो रहे महिलाओं एवं लड़कियों के प्रति अत्याचारों के खिलाफ बने कानून के प्रति सभी को जागरूक करना है। हमारा संस्थान सदैव महिलाओं के हित में इस प्रकार के आयोजन करता रहता है एवं समाज में कानून के प्रति जागरूक करने का काम करता है। संस्थान के दिन दिवाकर जैन, प्राचार्य शहज़ेब आलम, लॉ पाठ्यक्रम की विभाग अध्यक्ष ममता डोगरा ,विभाग अध्यक्ष सुनील चौहान, मांगा हसन ,विशाल सैनी, दीक्षा शर्मा ,शाहीन ,अवनी चौधरी, निशु, राहुल लोहान, रविंदर, शरद, आशना , सोनी आदि अध्यापक -अध्यापिकाए उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies