News

04-09-2024 18:44:56

रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन में सेमिनार का आयोजन...


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन द्वारा एक सेमिनार का आयोजन (एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड) ई.पी.एफ. पर रूड़की आई.आई.टी. कैम्पस में किया गया। 

जिसमे संस्था एसएमएयू हरिद्वार और बीआईए भगवानपुर के सदस्यों ने प्रति भाग किया। ईपीएफओ के आयुक्त विश्‍वजीत सागर ने बताया कि कैसे एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड ऑनलाइन होने से कर्मचारियों को इसका लाभ मिल रहा है। रिजनल पीएफ आयुक्त ने ईपीएफओ पर ओटीपी जनरेट करने के बारे मे सभी सदस्यों को विस्तार पूर्वक बताया। 

संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार, अध्यक्ष एसएमएयू डॉ हरेन्द्र गर्ग, सचिव आरएसएसआईए अजय भरद्वाज, बी.आई.ए सचिव शिवम गोयल एवं संस्था सदस्य मुकुल गर्ग , मुस्तकिम, विकास सिंघल, अजय शर्मा, दीपक गुप्ता, विनीत मित्तल, अजय अग्रवाल, अजय कंसल, इरफ़ान अल्वी, विजय भरद्वाज, मुकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies