दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। सनराइज पब्लिक स्कूल अशोक नगर में देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिन हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही दीप प्रज्वलन कर तथा पुष्प अर्पित कर भाव पूर्ण स्मरण भी किया गया।
ढंडेरा स्थित स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत तथा प्रबंधक महेश रावत ने कहा डॉ राधाकृष्णन प्रारंभ से ही कुशाग्र बुद्धि से ओतप्रोत थे । अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने कई विश्वविद्यालय में शिक्षण का कार्य किया और भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में सुशोभित हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति को किसी भी मुकाम तक पहुंचा सकती है बिना शिक्षा के व्यक्ति पशु के समान है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का होना अनिवार्य है। जिससे वह अपने गांव लक्ष्यों और उद्देश्यों की प्राप्ति आसानी से कर सके। उनके शिक्षण कार्य से प्रभावित होकर कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी उनसे मिले और अनुरोध किया कि वे उनका जन्मदिन मनाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा शिक्षक सबसे बड़ा राष्ट्र निर्माता होता है, इसलिए मेरा जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए इसलिए सन 1962 से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षकों को समर्पित किया जाता है। विद्यालय में आज सभी अध्यापकों का सम्मान किया गया, उनको तथा बच्चों को, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
उनके चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण भी किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत प्रबंधक महेश चंद्र रावत रावत,सूर्य प्रताप , गौतम रावत,चंद्रमा देवी रावत, रीता रितिका,रेनू, रनीता मुरारी, प्रीति जख्वाल, अंजू सजवान, किरण नेगी, ममता नेगी, पूजा प्रजापति, परमिता मंडल, अंजना भंडारी, नेहा, दामिनी पल्लव रेखा रीना कौशल्या आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies