दैनिक रुड़की ब्यूरो::
रुड़की।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पंजाब केसरी समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार 6 सितंबर 2024 को किया जा रहा है। पंजाब केसरी जालंधर समूह के गौरवशाली प्रकाशन नवोदय टाइम्स की ओर से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, सामाजिक संस्था समर्पण, संस्था सेवा परमो धर्म ,रोटरी क्लब और रुड़की प्रेस क्लब के सहयोग से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, सुरजन सिंह नगर ,लिंक रोड ढंडेरा, रुड़की में सुबह 11:00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आप भी शिविर में रक्तदान कर उन लाखों अनजान लोगों की जिंदगी बचाने में सहयोग कर सकते हैं जो खून न मिलने की वजह से असमय मृत्यु का ग्रास बन जाते हैं। रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies