दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रूड़की। मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज रूडकी मे शिक्षक दिवस कार्यक्रम बडे धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है शिक्षक के बिना हमारा ज्ञान अधूरा रहता है शिक्षक हमे ज्ञान देते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष हम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते है क्योकि 5 सितंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन होता है।
मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज के प्रबंध निदेशक डाॅ.योगेश सिंघल एवं कालेज के निदेशक अक्षय सिंघल ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण जोशी, कालेज मे चल रही उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी की 10 दिवसीय कार्यशाला संचालित करा रहे सभी शिक्षक, शिक्षकाओ का एवं मोहिनी देवी डिग्री कालेज के सभी शिक्षको का तुलसी की माला, प्रतीक चिह्न तथा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कालेज के योग विभागाध्यक्ष डाॅ. मोहित कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। शिक्षा शास्त्र की विभागाध्यक्ष श्रीमति नजमा, योग विभाग के डाॅ. जय कुंवर, हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. श्वेता अग्रवाल, डॉ. नीता, भावना, यशवंत कुमार आदि शिक्षक शिक्षकाओ का भी सम्मानित किया गया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies