दैनिक रुड़की (राजेश कुमार):::
नारसन। राजा महेंद्र प्रताप बालिका जूनियर हाई स्कूल में रोट्रेक क्लब की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर अलग अंदाज़ में शिक्षक दिवस मनाया, इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य, चित्रकारी, रंगोली बनाकर प्रतिभाग किया l कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य इन्द्रेश देवी और रोट्रेकटर दीपाली गुप्ता ने किया। वहीं संस्कृत अध्यापिका डॉ कल्पना कौशिक ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। कार्यक्रम में प्रतिभाग के दौरान डांस में प्रथम गौरी, द्वितीय अन्नु
और तृतीय सुहानी, तो पायल रंगोली में प्रथम जिया वहीं क्राफ्ट में प्रथम वंशिका, द्वितीय रोशनी और मानवी तृतीय रही। रोट्रेक क्लब रूडकी की टीम से दीपाली गुप्ता, नेन्शी शर्मा, सोनू कश्यप राही , शुभम मिश्रा, अभिषेक गुप्ता ने छात्राओं को उपहार वितरित कर शिक्षकों को पौधे भेट कर एक पौधा माँ के नाम मिशन को आगे बढ़ाया। विद्यालय की शिक्षिका इंद्रेश देवी,राकेश रानी,भगवती नेगी,दिनेश देवी,बबीता देवी, साक्षी राठी ने छात्राओं को अपने जीवन में शिक्षा और शिक्षक का महत्तव बताया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies