दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। बिशंभर साह बीएड इंस्टीट्यूट रुड़की संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट में बीएड पाठ्यक्रम के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सुरजीत विभाग अध्यक्ष बीएसएमपीजी कॉलेज रुड़की उपस्थित रहे।
उन्होंने अपने व्याख्यान में अखंड शिक्षित एवं विकसित भारत के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया अपने व्याख्यान में उन्होंने छात्र-छात्राओं को इकोनामिक कंडीशन यूथ अवेयरनेस एवं व्यवहारिक जीवन के प्रति महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की उन्होंने बताया आज के समय में विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी बेहद आवश्यक है।
आयोजन का शुभारंभ संस्थान के सचिव चंद्रभूषण शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया संस्थान के सचिव चंद्रभूषण शर्मा ने बताया अतिथि शिक्षक जिस प्रकार से हमारे संस्थान में आकर अपने व्याख्यान से विद्यार्थियों को जागरुक कर रहे हैं यह बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान की पूर्ति हो रही है संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को किताबिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना आवश्यक है इसी कड़ी में हमारा संस्थान निरंतर अतिथि व्याख्यानों का आयोजन करता आ रहा है
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि आधुनिक उन्नति के इस युग में अगर विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान की पूर्ति होती रहेगी तो वह डिग्री प्राप्त करने के बाद जब अपनी बाहरी दुनिया में कदम रखेंग तो उसे समस्याओं का कम सामना करना पड़ेगा इसी संदर्भ में हमारा संस्थान इस तरह के अतिथि व्याख्यानों का आयोजन कर रहा है जो छात्र-छात्राओं के लिए बेहद मददगार साबित होगा
इस अवसर पर संस्थान के डीन दिवाकर जैन, प्राचार्य शहज़ेब आलम ,लॉ डिपार्टमेंट की अध्यक्ष ममता पुंडीर , सुनील चौहान मांगा हसन, दीक्षा शर्मा, रविंद्र कुमार ,अवनी चौधरी ,शरद कुमार ,राहुल लोहान ,सुधीर कुमार ,जितेंद्र, प्रमोद कुमार आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies