दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। अंतराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मैडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का प्रदेश पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। नारसन बॉर्डर से रुड़की तक भव्य रोड शो निकाला जिसमें लोगों ने जमकर जश्न मनाया। नगर निगम में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में दोनों खिलाड़ियों को नागरिक अभिनंदन सम्मान से नवाजा गया।
जर्मनी के हैनोवर में अंतराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें रुड़की निवासी शौर्य सैनी ने राइफल शूटिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर में गोल्ड और दस मीटर में रजत पदक जीता है। वहीं अभिनव देशवाल ने पिस्टल शूटिंग में 25 मीटर में स्वर्ण और दस मीटर में रजत पदक जीते हैं। दोनों खिलाड़ियों का का प्रदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। नारसन बॉर्डर पर पहले से एकत्र सैकड़ों लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसके बाद नारसन से रुड़की तक विभिन्न गांवों में हाईवे पर एकत्र लोगों ने दोनों का स्वागत किया गया। रुड़की पहुंचने पर साउथ सिविल लाइंस स्थित राइजन स्टार एकेडमी पर साथी खिलाड़ियों ने सम्मान किया। नगर निगम रुड़की सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दोनों को नागरिक अभिनंदन सम्मान दिया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने स्वागत करते हुए उन्हें उत्तराखंड का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने स्वर्णिम इतिहास लिखा है ऐसे खिलाड़ियों के कारण दुनिया में भारत का नाम रोशन हो रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष सैनी ने कहा कि यह युवा देश का मान है इन्होंने विदेश में भारत के झंडे का सम्मान बढ़ाने का काम किया है शहर और प्रदेश वासियों को इनके ऊपर गर्व हैं। अभिनव के पिता मनोज देशवाल मां पिंकी देशवाल और शौर्य के पिता शील सैनी, मां कविता सैनी ने कहा कि उनके बेटों ने न सिर्फ उनका मान बढ़ाया है बल्कि देश का नाम रोशन किया है वह उनके ऊपर गर्व महसूस करते हैं। स्वागत कार्यक्रम में ऋषिपाल बालियान, विधायक प्रदीप बत्रा, निवर्तमान महापौर गौरव गोयल, रोहित बालियान, आदेश सैनी, राजकुमार सैनी,जितेंद्र सैनी, वंश बालियान, आरव, सुमन सिंह, मीनू, जितेंद्र चौधरी, सरिता चौधरी,आदेश सैनी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies