News

15-09-2024 07:28:37

कलियर उर्स में शामिल होने पहुंचा पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था-सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी...

1583

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। साबिर पाक के 756 वें उर्स में शामिल होने पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था आज कलियर पहुंच गया। उससे पहले रेलवे स्टेशन पर उन्हें भारी पुलिस की मौजूदगी में ट्रेन से रिसीव किया गया और फिर बसों के द्वारा कलियर रवाना किया गया। 

कलियर में साबिर पाक का 756 वाँ उर्स चल रहा है जिसमें शामिल होने देश विदेश से लाखों जायरीन इस उर्स में शामिल होने आते है। जिसमें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी जायरीन इस उर्स में आकर जियारत करते हैं। इस वर्ष भी 81 जायरीनों को भारत आने का वीजा मिला। बताया गया है कि बीजे के लिए 132 लोगों ने अप्लाई किया था लेकिन उनमें से 81 को ही जियारत का मौका मिल पाया। हालांकि पिछले वर्षों में आने वाले जायरीनों के मुकाबले इस बार पाक जायरीनों की संख्या काफी कम है। आज सुबह पाक जायरीन अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस से रुड़की पहुंचे। जहां पहले से ही पुलिस ने स्टेशन को छावनी में तब्दील किया हुआ था पुलिस अधिकारियों की बिना मर्जी यहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। ट्रेन से गिनती करके उतारने के बाद उन्हें पहले से स्टेशन के बाहर खड़ी रोडवेज बसों में बिठाया गया और कलियर के लिए रवाना किया गया। पाक जायरीनों का कलियर पहुंचने पर स्वागत हुआ। यह जायरीन आने वाले पांच दिनों में उर्स के दौरान होने वाली रस्मो में शामिल होंगे। 19 सितंबर को जियारत के बाद यह वतन वापसी करेंगे। पाक जायरीनों के रुड़की आने के दौरान सीओ मंगलौर विवेक कुमार, गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह, मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह,कलियर एसएसआई आमिर खान, एसआई मोहम्मद अकरम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies