दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं स्मार्ट मीटर के विरोध में उत्तराखंड किसान मोर्चा का धरना बाहरवें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि अधिकारियों द्वारा दिए गए समय में अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन के लिए भी मोर्चा पूरी तरह से तैयार है।
तहसील परिसर स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि सरकार लगातार किसानों के अनदेखी कर रही है पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठने के बाद भी शासन प्रशासन किसानों की मांगों को लेकर किसी निर्णय तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने वार्ता के दौरान चार दिन का समय मांगा था जो कि अब पूरा होने को है कहा कि अगर निर्णय किसानों के पक्ष में नहीं आता तो उग्र आंदोलन के लिए मोर्चा पूरी तरह से तैयार है जिसके लिए गांव में घूम-घूम कर किसानों से संपर्क किया जा रहा है। किसान नेता मोहम्मद आकिल ने कहा कि मोर्चा स्मार्ट मीटर का पूरी तरह विरोध करता है और किसी कीमत पर इसे लगने नहीं देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोलानी नदी पुल के निर्माण की मांग भी जल्द पूरी होनी चाहिए। धरने पर महकार सिंह, अदनान नवाज खान, आकिल, अरशद, नसीम मोहम्मद इलियास नफीस, मोहम्मद आजम, अब्दुल रहमान, मोहम्मद शाहनवाज, इंतजार, मोहम्मद आसिफ, अमजद, शमशेर, जुल्फिकार, सुशील रोड, ओमकार सिंह, ईलम चंद, राजपाल सिंह, तौसीफ, अरशद, मेहता सिंह, बालेंद्र त्यागी, राजपाल सिंह, ओमपाल सिंह, संजय सिंह, राजपाल सिंह, चरण सिंह, जय सिंह, रामेश्वर प्रसाद, संदीप कुमार, नीटू, धर्मेंद्र कुमार, चंचल चौधरी, सचिन कुमार, रणधीर सिंह, रोहित चौधरी, मुनव्वर हसन, कुर्बान अली, चौधरी विजेंद्र सिंह, संदीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies