दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। युवक देहरादून में बिजली मैकेनिक का काम कर रहा था और बाइक से घर लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा पट्टी निवासी 21 वर्षीय जॉनी उर्फ रवीश देहरादून में बिजली मैकेनिक का काम करता है रविवार रात वह अपना काम निपटाने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था जैसे ही वह बुग्गावाला थाना क्षेत्र के अमानतगढ़ के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने उसे देखा तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसओ बुगावाला मनोज शर्मा का कहना है कि फ्लाईओवर के पास युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर हुई है जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। तहरीर आने पर अग्रिम कारवाई की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies