दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। गणपति विसर्जन एवं अन्य धार्मिक कार्यों में बढ़ती अश्लीलता और फूहड़ता आदि विषय पर एक चिंतन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। इसके साथ ही ऐसी चीजों को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही।
आशीर्वाद एंक्लेव स्थित बालाजी अनुसंधान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य रजनीश शास्त्री ने कहा कि आजकल श्री गणेश उत्सव की धूम है लेकिन कई स्थानों पर देखा जा रहा है कि मंडलों की ओर से बड़ी बड़ी प्रतिमाएं बनवाई गई है जो कि पेरिस प्लास्टर या ऐसी वस्तुओ से बनी है जो पानी में घुल नही पाती और प्रतिमा का अनादर होता है उन्होंने कहा कि मूर्ति छोटी और शुद्ध मिट्टी की बनी होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों से अपील कर जागरूक किया जाएगा की धार्मिक कार्यों में हुडदंग न करें और अश्लीलता से दूर रहें।
सनातन धर्म रक्षिणी सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा अगले वर्ष वह मंदिर परिसर में एक टैंक की व्यवस्था करेंगे और लोगों से आह्वान करेंगे कि श्री गणेश की प्रतिमा को उसमें विसर्जित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक शोभायात्रा और आयोजनों में देवी देवताओं के रूप में कलाकारों के डांस और फिल्मी व अश्लील गानों के बजने का सभा पहले ही विरोध करती आई है और काफी हद तक इस पर लगाम भी लगी है। आचार्य आर्या आदि ने कहा कि सभी धार्मिक संस्थाएं और धर्म गुरु पहले इस मामले में आयोजन करने वाली संस्थाओं और लोगों को जागरूक करेंगे उसके बाद भी अगर इस प्रकार के आयोजन जारी रहते हैं तो लोगों को इसका बहिष्कार करना होगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री विभोर अग्रवाल, सचिन शर्मा, अभिमन्यु नंद, गौरव मेंहदीरत्ता, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies