News

17-09-2024 14:44:37

बुजुर्गों ने शहर को दी ई रिक्शा एम्बुलेंस की सौगात-बहुत कम दाम में मरीज को पहुंचाएगी अस्पताल....



दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एवं आईआईटी अलुमुनाई एसोसिएशन द्वारा तैयार की गई ई रिक्शा एम्बुलेंस शहर के लोगों को समर्पित की गई। यह एंबुलेंस कम खर्चे में मरीज को अस्पताल पहुंचने का काम करेगी। एंबुलेंस का संचालन डॉक्टर डा. एनडी अरोड़ा द्वारा करवाया जाएगा। 


 आवास विकास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधि विधान से पूजन कर एंबुलेंस का उद्घाटन किया गया। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन  के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर प्रभात सिंह द्वारा इस एंबुलेंस को तैयार करवाया गया है जिसमें आईआईटी अलमुनाई एसोसिएशन का भी सहयोग है। उन्होंने कहा कि यह एंबुलेंस शहर में मरीज को किसी भी अस्पताल में केवल 350 रुपए में पहुंचाएगी। आएगी इसके अलावा शहर के दस किलोमीटर दायरे के अंदर किसी अस्पताल में मरीज जाना चाहता है तो उसे 500 लिए जाएंगे। डॉक्टर एनडी अरोड़ा ने कहा कि एंबुलेंस के साथ एक मेडिकल स्टाफ रहेगा जो मरीज को प्राथमिक उपचार देने के साथ ही सुरक्षित अस्पताल पहुंचाएगी। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है को जरूरत पड़ने पर वह उसका इस्तेमाल कर सकता है। पार्षद राकेश गर्ग ने इसे अच्छी पहल बताया और कहा कि यह एंबुलेंस लोगों के लिए मददगार साबित होगी। इस अवसर पर डॉक्टर कमलेश चंद्र,डॉक्टर देशबंधु गोयल,जितेंद्र सिंह,कुंवर कुलदीप अग्रवाल, योगेश गोयल, केपी सिंह, एसके शर्मा, तिलक राज,रमेश चंद्र गुप्ता, नेहा अरोड़ा,उषा गुप्ता, निर्मल, एसके शर्मा आदि लोगमौजूद है।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies