दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा दिवस की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।।
विश्वकर्मा समाज मकतूलपुरी की ओर आयोजित शोभायात्रा मकतुलपुरी से पूजन के बाद शुरू हुई। विधायक प्रदीप बत्रा ने पुष्प अर्पित कर उन्हें सर्वसमाज का आदर्श बताया। समिति के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को स्वर्ग लोक, पुष्पक विमान, कुबेरपुरी जैसे सभी देवनगरी का रचनाकार कहा जाता है। वह सर्व समाज के प्रेरणास्त्रोत हैं। शोभायात्रा मकतुलपुरी से शुरू होकर रामनगर चौक, वैशाली टाकीज, ईदगाह चौक,काशीपुरी, पुरानी तहसील, मेन बजार, अनाज मंडी होते हुए मकतुलपुरी में आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया है। विश्वकर्मा चौक समिति व महादेव मंडल की ओर से प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर संजय विश्वकर्मा, रामनरेश धीमान, योगेश धीमान, सतीश धीमान, जगमोहन पटवा, सुरेंद्र धीमान, जगदीश धीमान, देवांश धीमान, बंटी धीमान, दिनेश धीमान,ओमप्रकाश धीमान, योगेश धीमान, नरेश धीमान, मुकेश धीमान, जितेंद्र धीमान,राकेश धीमान, भूषण भारद्वाज, नरेंद्र भारद्वाज, प्रवीण भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies