दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। गणेशपुर सेवा समिति द्वारा गणेश उत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर श्रद्धालु भजनों पर जमकर झूमे और मूर्ति विसर्जन के साथ भगवान गणेश से प्रार्थना की कि अगले वर्ष खुशी खुशी वापस आएं।
गणेशपुर स्थित मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा गणेश चौक मालवीय चौक रेलवे स्टेशन तिराहा आदि स्थानों पर होती हुई गंग नहर पर पहुंची जहां विधि विधान से मूर्ति का विसर्जन किया गया। पार्षद प्रतिनिधि संजीव तोमर ने बताया कि 7 सितंबर को मूर्ति की स्थापना की गई थी जिसके बाद 10 दिनों तक लगातार पूजन करने के बाद मूर्ति विसर्जित की गई है। और श्री गणेश से प्रार्थना की गई है कि वह क्षेत्र में सुख शांति का आशिर्वाद प्रदान करें। इस अवसर पर आशु पोसवाल, अनिल तोमर,सुमित तोमर,अरुण भोला,विपिन जाट,देवराज तोमर, रवि तोमर,कुलदीप तोमर, देवेंद्र कुमार,अजय तोमर,संदेश तोमर,राजीव तोमर, संजय गुड्डू, जितेंद्र तोमर,ट्विंकल तोमर, मास्टर भीम सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies