दैनिक रुड़की (राजेश कुमार):::
नारसन। प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वामी यतीश्वरानंद एवं गन्ना राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने शिरकत की।
विश्वकर्मा दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव पर मंगलौर के झबीरण जट्ट गांव में जनपद स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे उद्घाटन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और गन्ना राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने शिरकत की। वहीं ग्रामीणों और भाजपा नेताओं द्वारा केक काटकर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मनाया गया और साथ ही जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन की बधाई दी और सभी खिलाड़ियों के उजव्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। युवाओं के लिए खेल से अच्छा कोई व्यायाम नहीं है खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। इस दौरान ब्लॉक प्रतिनिधि कर्मेंद्र चौधरी, चौधरी राम मूर्ति, चेयरमैन सर्वेश चौधरी ,सुशील राठी, पारुल राठी ,प्रधान सूर्यवीर मलिक ,राजेश कुमार, अक्षय प्रधान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies