दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट की ओर से अनंत चतुर्दशी, भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री के 74 वें जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।
संगठन की ओर से सिविल अस्पताल रुड़की के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी एवं विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस अवसर पर संगठन द्वारा पौधारोपण जैसा पुण्य कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में इन पौधों पर फूल और फल भी लगेंगे और साथ ही यह छायादार और आक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे बड़े होकर पर्यावरण की रक्षा भी करेंगे। अध्यक्ष नरेश यादव एवं सचिन पंडित ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए जो मुहिम चलाई हुई है उसमें संगठन कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहा है और आगे भी पर्यावरण की रक्षा के लिए संगठन दृढसंकल्पित है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर एवं मुकेश धीमान ने बताया कि संगठन की ओर से पिछले 25 वर्षों से पौधारोपण की जो मुहिम चलाई हुई है उसके परिणामस्वरुप आज बहुत से पौधे जो संगठन द्वारा रोपे गए थे आज विशाल वृक्ष बनकर छाया एवं आक्सीजन प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजय कंसल, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव कौशिक, मुकेश धीमान, संदीप यादव, सचिन पंडित, अरुण कोहली, कृष्णा यादव, शेर सिंह सारण, पवन कश्यप, शिवम गोयल, पीयूष चांदना, सनी अरोरा, सोनी रोड, टोनी कश्यप, शुभम सैनी आदि सहित भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies