दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा पांच दिवसीय श्री खाटू श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य निशान यात्रा के साथ होगी। शहर में पहली बार श्री खाटू श्याम कथा का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में अंतिम दिन विशाल भजन संध्या होगी जिसमें देश के कई प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल ने बताया कि श्री खाटू श्याम का पांच दिवसीय वार्षिक भजनोत्सव 19 सितंबर से भव्य निशान यात्रा से शुरू होगा। इस यात्रा में श्याम भक्त 2100 श्याम ध्वजों के साथ शामिल होंगे। कई बैंड बाजों के साथ निकाली जाने वाली निशान यात्रा दुर्गा चौक स्थित धर्मशाला से शुरू होगी और पूरे शहर में भ्रमण करते हुए वापस वहीं संपन्न होगी। उसी दिन शाम को दुर्गा चौक पर भजन संध्या होगी। 20 सितंबर को सुबह अग्रवाल धर्मशाला में श्याम नाम की मेंहदी लगाई जाएगी। 20 से 22 सितंबर तक वृंदावन से आए सत्यकृष्ण महाराज के श्रीमुख से को श्री श्याम कथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में पहली बार श्री खाटू श्याम की कथा का आयोजन किया जा रहा है। संरक्षक पूजा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन 23 सितंबर को बाबा का भव्य दरबार सजेगा जिसमें श्रंगार कशिश पाहवा द्वारा किया जाएगा। इस भजन संध्या में भजन गायिका उमा लहरी, कुमार गौरव और निखिल अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे। नितिन गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से हो रही है शहर के मार्गों को सजाया गया है। पत्रकार वार्ता में पंकज गुप्ता,विनोद सैनी,निकुंज त्यागी,राहुल बंसल, मुकेश जौहरी, नितिन गोयल, सुनील गोयल, सोनू गोयल, मनीष प्रकाश, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies