दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। रोटरी आरसीसी और स्वराज फाउंडेशन ने रेलवे विभाग के सहयोग से एक निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन रुड़की रेलवे स्टेशन पर किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता ने कहा कि शिविर से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। शिविर में आए चिकित्सको के द्वारा जांच करने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी। राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि रोटरी आरसीसी द्वारा यह एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और विश्वास है कि यह प्रयास समाज के लिए लाभप्रद होगा। रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर सुभाष सरीन और पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा को बधाई देते हुए कहा कि इस सुंदर प्रयास से शिविर में आए सभी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ होगा। इस अवसर पर रोटरी आरसीसी अध्यक्ष और स्वराज फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि जांच शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं उन्होंने बताया कि आज जांच शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एनडी अरोड़ा, डॉ देवेश शर्मा, नेत्रों की जांच, दंत चिकित्सक द्वारा रोगियों की जांच की जा रही है। स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि आज रुड़की स्टेशन पर रेलवे बोर्ड सरकार समिति सदस्य पूजा नंदा और उनकी टीम द्वारा यह जांच शिविर लगाया गया है जिसमें काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ लाभ उठाया। इस अवसर पर वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर, मुख्य टिकट निरीक्षक मुकेश कुमार, टिकट निरीक्षक प्रमोद कुमार, निशिकांत गोयल, स्वराज फाउंडेशन से प्रभात गोयल, अनिल पाराशर ,पंकज नंदा,संजय प्रजापति, अवनीश त्यागी ,संजय पाल ,दीपक पांडे, गगन सरीन आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies